तुम नहीं आए Hindi Song

1 year ago
4

शोर मचा है सावन आया
गुलज़ारों पर जोबन आया
छम-छम पानी बरस रहा है
मिलने को भी तरस रहा है

बिजली से मामूर घटाएँ
तारीक-ओ-पुर-नूर घटाएँ
बरखा रुत की रैन अंधेरी
काँप रही है छाती मेरी

जिस से जवानी फूली जाए
सावन आया तुम नहीं आए

हम दोनों थे मन के भिखारी
प्रेम-पुजारन प्रेम-पुजारी
प्रेम दीवाने थे हम तुम
सच-मुच अफ़्साने थे हम तुम

दोनों में पैमान-ए-वफ़ा था
और रग रग में इश्क़ बसा था
फिर नहीं आते हैं क्यों वो दिन
चैन नहीं है साजन तुम बिन

सब्र का प्याला छलका जाए
सावन आया तुम नहीं आए

ये ठंडी पुर-कैफ़ हवाएँ
तुम आओ तो लुत्फ़ उठाएँ
भीगी भीगी रात सुहानी
और तारों की ज़ौ-अफ़्शानी

सारी दुनिया निखर रही है
गोया चाँदी बिखर रही है
ये मौसम और तुम से जुदाई
जू-ए-तमन्ना यूँ मुरझाई

रंज-ओ-अलम के बादल छाए
सावन आया तुम नहीं आए

Loading comments...