जीआरपी काठगोदाम के हेड0कानि0 ने चलती ट्रेन में लटकी महिला की सूझ-बूझ से बचाई जान

1 year ago
4

ट्रेन संख्या- 15044, लखनऊ एक्सप्रेस अपने गंतव्य के लिए समय 11:15 बजे रवाना हुई थी जिसमें एक महिला अपने परिचितों को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन काठगोदाम परआई थी। जब उक्त गाड़ी काठगोदाम रेलवे स्टेशन से चली तो उक्त महिला के ट्रेन से नीचे उतरने के दौरान अचानक पैर फिसल गया तथा खिड़की के पास लगे हैंडल को पकड़कर उक्त महिला के पांव चलती ट्रेन में नीचे की ओर लटक गए तथा वह प्लेटफार्म पर रगड़ते हुए जा रही थी, तो इस दौरान रेलवे प्लेटफार्म ड्यूटी पर नियुक्त हेड हे0कानि0 जीआरपी अनिल कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त महिला का हाथ पड़कर अपनी जान की परवाह न करते हुए चलती ट्रेन से बाहर खींच लिया । जिस कारण उक्त महिला की जान बच गई तथा उसके साथ आए परिजनों ने महिला की जान बचाने के लिए हे0कानि0 अनिल कुमार टम्टा एवं उत्तराखंड पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की गई।

Loading comments...