पति की गलतियाँ (एक सुन्दर कहानी)

1 year ago
2

एक शाम को एक औरत अपने घर के पास के एक बगीचे में आकर बैठी थी. वो कुछ उदास सी दिख रही थी. वो बिना इधर उधर देखे सर झुकाये चुपचाप बैठी थी.

तभी एक बुजुर्ग भी आकर उस औरत के पास ही उस बेंच पर बैठ गए.

उस जवान औरत को इस तरह चुप बैठी देखकर बुजुर्ग ने उत्सुकता से पूछा,"बेटी? तुम कुछ परेशान सी दिख रही हो? क्या बात है, कुछ हुआ है क्या?

उस औरत को गुस्सा आ गया और वो जोर जोर से बोलकर एक एक करके अपने पति की गलतियां गिनवाने लगी. वो बोलती जा रही थी और वो बुजुर्ग मुस्कुराते हुए उसको सुन रहे थे.......

Loading comments...