रमैया वस्तावैया | Ramayya Vastawaiyya - HD Lyrical Video | Shree 420 (1955) | Raj K, Nargis | Lata M

1 year ago
2

Song ▶ Ramayya Vastawaiyya
Movie ▶ Shree 420 (1955)
Actor(s) ▶ Raj Kapoor, Nargis, Sheela Vaaz, Satyanarayan,
Singer(s) ▶ Lata Mangeshkar, Mukesh, Mohammed Rafi
Music ▶ Shankar Jaikishan
Lyrics ▶ Shailendra

Lyrics in Hindi

रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया
हाँ रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया

नैनो में थी प्यार की रोशनी
तेरी आँखों में ये दुनियादारी न थी
तेरी आँखों में ये दुनियादारी न थी
तू और था तेरा दिल और था
तेरे मन में ये मीठी कटारी न थी
तेरे मन में ये मीठी कटारी न थी
मई जो दुख पाऊँ तो क्या आज पछताऊं तो क्या
मई जो दुख पाऊँ तो क्या आज पछताऊं तो क्या
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया
हाँ रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया

उस देश में तेरे परदेस में
सोने चांदी के
बदले में बिकते है दिल
सोने चांदी के
बदले में बिकते है दिल
इस गाँव में दर्द की छाव में
प्यार के नाम पर
ही तड़पते है दिल
प्यार के नाम पर
ही तड़पते है दिल
चाँद तारो के टेल
रात ये घाटी चले
चाँद तारो के टेल
रात ये घाटी चले
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया
हाँ रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया


याद आती रही दिल दुखाती रही
अपने मन को
मनना न आया हमें
अपने मन को
मनना न आया हमें
तू न आए तो क्या
भूल जाए तो क्या
प्यार करके
भूलना न आया हमें
प्यार करके
भूलना न आया हमें
वही से दूर से ही तू
भी ये कह दे कभी
वही से दूर से ही तू
भी ये कह दे कभी
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया
हाँ रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया

रास्ता वाही और
मुसाफ़िर वही
एक तार न जाने
कहाँ छुप गया
एक तार न जाने
कहाँ छुप गया
दुनिया वही
दुनियावाले वही
कोई क्या जाने किस
का जहां लुट गया
कोई क्या जाने किस
का जहां लुट गया
मेरी आँखों में रहे
कौन जो तुझसे कहे
मेरी आँखों में रहे
कौन जो तुझसे कहे
मैंने दिल तुझको दिया
मैंने दिल तुझको दिया
हाँ रमैया वस्तावैया
रमैया वस्तावैया.

Loading comments...