Chandrayaan 3 Moon Landing: Project Director Veera Muthuvel के Father के छलके आंसू | ISRO

1 year ago
1

Chandrayaan 3 Moon Landing: Project Director Veera Muthuvel के Father के छलके आंसू | ISRO

Chandrayaan-3 ने जैसे ही चांद की सरज़मी में अपने कदम टेके वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट से इसरो कैंपस गूंज गया. सभी वैज्ञानिक एक दूसरे के गले मिलने लगे. कई आंसू पोछने लगे. खुशी का ये पल इतिहास बनकर आया था. इतिहास रच भी गया. वो विदेशी मुल्क जो कभी भारत के हर प्रोजेक्ट पर अडंगा लगा देते थे आज कांपते हाथों से तालियां बजाने लगे. ये ताकत है हमारे देश के वैज्ञानिकों की. जितने बजट में एक हॉलीवुड फिल्म बनती है उतने में हमने अपना यान चांद पर भेज दिया. इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर हैं पी.वीरा मुथुवेल. उनके पिता ने कहा, मैं बहुत खुश हूं. चंद्रयान-3 बेहद सफलतापूर्वक लैंड हुआ. यह ख़ुशी भारत के साथ-साथ तमिलनाडु के प्रत्येक व्यक्ति को है. इसलिए मैं बहुत-बहुत खुश हूं. मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की. एक पिता के तौर पर मैं आपके साथ खुशियां बांट रहा हूं.'

#chandrayaan3 #chandrayaan3landing #veeramuthuvel #isro

Loading comments...