Fees Charged By Advocates Of India & Pakistan Kulbhushan Jadhav News Report

7 years ago

Fees Charged By Advocates Of India & Pakistan | Kulbhushan Jadhav | India | Pakistan | News Report |
Harish Salve
Khawar Qureshi

ICJ ने कुलभूषण जाधव मामले में पाकिस्तान को झटका दे दिया है और कुलभूषण की फांसी पर रोक लगा दि हैl आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ देश के जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय में दलील दी और हिंदुस्तान का पक्ष रखाl आपको बता दें कि पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव को ईरान से गिरफ्तार करके पाकिस्तान ले जाकर रॉ का जासूस बता रहा है और कह रहा है कि कुलभूषण को बलूचिस्तान से गिरफ्तार किया हैl
ICJ ने पाकिस्तान के इस दावे को कि कुलभूषण जाधव भारतीय जासूस हैं, को फिलहाल ख़ारिज कर दिया हैl जिसके बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखलाया हुआ हैl वैसे अगर कुलभूषण मामले में भारतीय वकील हरीश साल्वे की बात करें तो उन्होंने इस केस को लड़ने के लिए महज 1 रुपया बतौर फीस लिया हैl ये जानकारी खुद विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दि थी, लेकिन क्या आप जानते हैं पाकिस्तान के वकील ने पाकिस्तान सरकार का पक्ष रखने के लिए कितनी फ़ीस ली थी…?
वैसे ये बात तो सोशल मीडिया पर फ़ैल ही चुकी है कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में भारत की तरफ से पैरवी करते हुए मशहूर वकील हरीश साल्वे ने फीस के तौर पर सिर्फ 1 रुपये लिए तो वहीं पाकिस्तान के वकील खावर कुरैशी ने इस मुकदमे के लिए 5 करोड़ की फीस लीl 5 करोड़ रुपये की मोटी फीस लेने के बावजूद आईसीजे में कुलभूषण मामले पर वह जोरदार दलीलें रखने में नाकामयाब रहे, और पाकिस्तान की फजीहत भी हुई, जिसे लेकर पाकिस्तान में काफी रोष हैl

Loading comments...