एक पहाड़ी स्थान की यात्रा पर

1 year ago
3

रूपरेखा : प्रस्तावना - प्रवास का आयोजन - मार्ग का सौंदर्य - आवास-व्यवस्था - देलवाड़ा के जैन मंदिर - अन्य दर्शनीय स्थल - मन पर प्रभाव और प्रेरणा - उपसंहार।

पहाड़ किसे आकर्षित नहीं करते ? किसी पहाड़ी स्थान में कुछ दिन बिताने का आनंद अनोखा होता है। पिछले साल गर्मियों की छुट्टियों में मुझे पिताजी के साथ सौदर्यधाम आबू पर्वत पर जाने का अवसर प्राप्त हुआ।

आबू रोड तक की यात्रा हमने रेलगाड़ी से की। आबू रोड से माउंट आबू जाने के लिए हम राजस्थान परिवहन निगम की बस में सवार हुए। दूर से आबू पर्वत के दर्शन होते ही मेरा दिल उछल पड़ा। उसके सर्पाकार मार्ग पर हमारी बस मंद गति से चल रही थी। एक ओर शिला-चट्टानों के ऊँचे-ऊँचे ढेर थे, तो दूसरी ओर बीहड़-गहरी खाइयाँ। हरे-भरे दृश्य और शीतल पवन मन को एक निराला ही आनंद दे रहे थे।

Loading comments...