हरिणी जैसी आत्मा मेरी Hirni jesi aatma meri (Paska parv ke geet)

1 year ago
3

हरिणी जैसी आत्मा मेरी तेरे दर्शन हेतु तरसती हर्ष मनाएँ

1. मेरी आत्मा ईश्वर की - जीवन्त ईश्वर की प्यासी है
मैं कब जाकर ईश्वर के दर्शन करूँगा ।

2मैं तीर्थयात्रियों के साथ-साथ आनन्द और स्तुति के गीत गाते हुए - अपने ईश्वर के भव्य निवास, - उसके पवित्र मन्दिर तक जाऊँगा

3मैं ईश्वर की वेदी के पास जाऊँगा, - ईश्वर के पास जो मेरा आनन्द है । मैं वीणा बजाकर अपने ईश्वर की स्तुति करूँगा|

Loading comments...