Hawaii fire: हवाई के जंगलों में आग से पूरा शहर ही तबाह (BBC Hindi)

1 year ago
5

अमेरिका के हवाई द्वीप में जंगल में लगी आग से बड़े पैमाने पर जान-माल का नुक़सान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि कम से कम 55 लोग मारे गए हैं और लगभग एक हज़ार लोग लापता हैं. आग लगने की वजह साफ़ नहीं है. लेकिन हाल के महीनों में तापमान बढ़ने से ज़मीन काफ़ी सूख गई थी और प्रशांत महासागर में उठे तूफ़ान डोरा से आने वाली तेज़ हवाओं ने आग की लपटों को और भड़का दिया. देखिए बीबीसी संवाददाता नोमिया इक़बाल की रिपोर्ट.

Loading comments...