जानें क्या हैं भारत के चार धाम और उनसे जुड़ी परंपरा

1 year ago
13

जानें क्या हैं भारत के चार धाम और उनसे जुड़ी परंपरा

हिंदू मान्यता के अनुसार चार धाम की यात्रा का बहुत अधिक महत्व है

चार धाम यात्रा को हिंदू धर्म में महा-तीर्थ कहा जाता है,

जहां हर हिंदू को अपने जीवन काम में एक बार अवश्य जाना चाहिए

ऐसा करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है

भारत के चार धाम हैं

1. उत्तर दिशा में बद्रीनाथ, 2. पश्चिम की ओर द्वारका धीश

2. पूर्व दिशा में जगन्नाथ पुरी और चौथा दक्षिण दिशा में रामेश्वरम धाम है

यह चारों धाम ही चारों दिशाओं में स्थित हैं

चार धाम यात्रा के पीछे एक सांस्कृतिक लक्ष्य था

वह यह की इनके दर्शन के बहाने भारत के लोग कम से कम पूरे भारत का दर्शन कर सकें

और विविधता और अनेक रंगों से भारी भारतीय संस्कृति से परिचित हो सकें

Loading comments...