कृष्ण से राधा संवाद

1 year ago
8

आज भी धरती पर जाकर देखो. अपनी द्वारकाधीश वाली छवि को ढूंढते रह जाओगे। हर घर हर मंदिर में मेरे साथ ही खड़े नजर आओगे। आज भी मै मानती हूँ लोग गीता के ज्ञान की बात करते हैं , उनके महत्व की बात करते है , मगर धरती के लोग , युद्ध वाले द्वारकाधीश पर नहीं प्रेम वाले कान्हा पर भरोसा करते हैं। गीता में मेरा दूर दूर तक नाम भी नहीं है। पर आज भी लोग उसके समापन पर” राधे राधे” करते हैं।

Loading comments...