रानीखेत की 10 सबसे अनोखी जगह | Best Places to visit in Ranikhet | Ranikhet Tour Guide | Ranikhet

1 year ago
3

रानीखेत उत्तराखण्ड राज्य का एक प्रमुख पहाड़ी पर्यटन स्थल है। यह अल्मोड़ा जनपद के अंतर्गत स्थित एक फौजी छावनी है। देवदार और बलूत के वृक्षों से घिरा हुआ यह पर्यटन स्थल बेहद खूबसूरत है । यहाँ से बर्फ से ढकी मध्य हिमालयी श्रेणियाँ साफ़ तौर पर आपको देखने को मिल जाएँगी | रानीखेत में आकार आपको एक नैसर्गिक शान्ति मिलती है जो दिल को सुकून से भर देती है |
1869 में ब्रिटिश सरकार द्वारा रानीखेत में कुमाऊं रेजिमेंट के मुख्यालय की स्थापना की गयी और यहां कुमाऊं रेजिमेंटल सेंटर संग्रहालय भी बना हुआ है। इस संग्रहालय में हथियारों, फोटो आदि का शानदार तरीके से प्रदर्शन किया गया है जो अपने सेना के ऐतिहासिक भव्यता और महत्व का परिचय देता है। इस वीडियो में हम आपको रानीखेत के 10 प्रमुख पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे ।

Loading comments...