2023 Latest Guruji Bhajan | Hey Gurudev Pranam | हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में | Saksham Goel

1 year ago
19

भक्तिDarshanHD from the house of भक्तिDarshanHD presents :- 2023 Latest Guruji Bhajan | Hey Gurudev Pranam Apke Charno | हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में | Saksham Goyal | Satsngi Bhaja
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
ह्रदय में माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है,
जो भी मुख से वचन कहे वो, वचन सिद्ध हो जाता है,
है गुरु ब्रह्मा है गुरु विष्णु,
है शंकर भगवान् आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में,
जनम के दाता मात पिता हैं, आप करम के दाताहैं,
आप मिलाते है ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं,
दुखियां मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में
निर्बल को बलवान बना दो, मूरख को गुणवान प्रभु,
देवकमल और बंशी को भी, ज्ञान का दो वरदान प्रभु,
हे महा दानी हे महा ज्ञानी,
रहूँ मैं सुबहो श्याम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में,
करता करे न कर सके, पर गुरु करे सब होय,
सात द्वीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय,
मैं तो सात समुन्द्र की मसि करूँ, लेखनी सब बनराय,
सब धरती कागज़ करूँ,पर गुरु गुण लिखा ना जाए,
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में,
हे गुरुदेव प्रणाम आपके चरणो में

Loading comments...