रांगा थाना पुलिस ने अवैध लॉटरी बेचते दो युवकों को धर दबोचा भेजा जेल

1 year ago
7

पतना:-अवैध लॉटरी की तस्करी व बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को लेकर पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही तेज हो गई है,इलाके में अवैध लॉटरी का कारोबार के बढेगे काले कारोबार पर पुलिस की पैनी नज़र है,इसी क्रम में रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह ने गश्ती के दौरान दुर्गापुर टैम्पो स्टैंड के पास अवैध लॉटरी बेचते हुए दो एजेंटो को रंगे हाथ धर दबोचा।बरहरवा प्रभाग के पुलिस निरीक्षक कुलदीप कुमार ने बताया कि अवैध लॉटरी बेचने के आरोप में रांगा थाना पुलिस ने अभियुक्त अलि हुसैन 38 (वर्ष) पिता-जनरुल शेख साकिन-पुर्लियाडंगा थाना बरहरवा एवं रियाज अंसारी (30 वर्ष) पिता-स्व.अब्दुल रफीम साकिन-दुर्गापुर थाना रांगा के पास से 228 पीस अवैध लॉटरी टिकट व 6920 रुपया नगद बरामद किया है।मामले को लेकर रांगा थाना कांड संख्या 60/23 दिनांक-17/6/23 प्राथमिकी दर्ज कर धारा 294( A)भा.द.वि. एवं 3 लॉटरी रेगुलेशन एक्ट 1998 के तहत कार्यवाहीं कर दोनों गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।उक्त छापेमारी अभियान में एएसआई उमेश चंद्र महतो,एएसआई सतीश तिर्की सहित दल बल के साथ मौजूद रहे।

Loading comments...