Which was the first TV serial of India?

1 year ago
11

Which was the first TV serial of India?

पहला भारतीय टीवी सीरियल 'हम लोग' नाम से दूरदर्शन पर 1984 में प्रसार‍ित हुआ. इसे पी. कुमार वासुदेव ने निर्देशित किया था. ये सीरियल मनोहर श्याम जोशी ने लिखा था. इसमें एक मध्यमवर्गीय भारतीय परिवार के संघर्ष को दिखाया गया था.जब 'हम लोग' खत्म हुआ, तब ये भारतीय इतिहास का सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी सीरियल था. इसके 154 एपिसोड प्रसारित किए गए. सामान्यत: एक एपिसोड 25 मिनट का होता था, लेकिन इसका आखिरी एपिसोड 55 मिनट का प्रसारित किया

Loading comments...