Haryana: Faridabad Constituency Explained I फ़रीदाबाद निर्वाचन क्षेत्र तीन मिनट में

1 year ago
2

#haryanapolitics #election2024 #democracyinindia #faridabadnews
#दिल्ली से जैसे ही आप फरीदाबाद में दाखिल होते हैं तो पता ही नहीं लगता कि आप एक दूसरे राज्य में आ गए। ऐसा लगता है, ये दिल्ली का ही विस्तार है। फ़रीदाबाद दिल्ली से सटा हुआ है, आप मथुरा रोड से फ़रीदाबाद क्रॉस करेंगे। तो आपको पता ही नहीं लगेगा कि ये कराहता हुआ शहर है। यहाँ एक तरफ वैभव है तो दूसरी तरफ कूड़ों के ढेर हैं। खुदी हुई सड़कें हैं। कई जगह तो ये ही नहीं पता चलता। कि सड़क में गड्ढे हैं कि गड्ढ़ों में सड़क है। अब आम चुनाव 2024 की घंटी यहाँ बजनी शुरू हो गई है। राजनीतिक बिसात, लगभग लगभग बिछ चुकी है। फ़रीदाबाद पहुँचने के बाद आम चुनाव बिलकुल साफ तौर से नजर आया। हर चुनाव क्षेत्र की तरह फ़रीदाबाद भी दो हिस्सों में बंटा हुआ है। एक है देश का संसदीय चुनाव।और दूसरा राज्य विधानसभा का चुनाव. देश के चुनाव के लिए यहाँ के लोगों की बिल्कुल भिन्न राय है.

Loading comments...