सड़क का इतना बुरा हाल के लोग परेशानी में, विधायक को लगा रहे सड़क बनाने की गुहार | Tanda, Hoshiarpur

1 year ago
2

होशियारपुर के टांडा उड़मुड़ के रड़ा मोड़ से लेकर बेगोवाल को जाने वाली सड़क की खस्ता हालत को लेकर इलाका निवासी परेशान पिछले दिनों विधानसभा में इस सड़क को बनवाने का मुद्दा हल्का विधायक जसवीर सिंह राजा ने उठाया था मगर काफी समय बीत जाने के बाद भी इस सड़क को किसी भी अधिकारी ने आकर नही देखा आम आदमी पार्टी पर सवाल उठाते हुए इलाका निवासियों ने कहा की विधायक ने विधानसभा में इस मुद्दे को उठाया था पर यह मुद्दा ठंडे बस्ते में पढ़ाना नज़र आ रहा है इस बात को लेकर इलाका निवासियों में काफी नाराजगी है उन्होंने कहा कि कुछ दूरी का सफर करने में एक घंटे से भी ज्यादा समय लग जाता है पर लीडर और संबंधित अधिकारियों के ध्यान में होने के बावजूद सड़क को अनदेखा किया जा रहा है इस सड़क का निर्माण करीब 10 साल पहले हुआ था उसके बाद ना तो इसकी मरम्मत हुई नाही इसे बनाया गया 4 किलोमीटर सड़क का टोटा आने जाने के लिए बहुत मुश्किल भरा सफर है आलम यह है कि सड़क की रिपेयर करने के बजाए इसे और उखाड़ दिया गया जिस पर वाहन से फिसल कर हादसे का शिकार हो जाते हैं इलाका निवासियों ने कहा कि इस लावारिस सड़क का भी कुछ कीजिए मुख्यमंत्री साहब हम इस टूटी फूटी सड़क से बहुत परेशान हैं ऐसे लगता है कि हम वाहन सड़क पर नहीं मौत के कुएं में चल रहे हैं

वही इस संबंधी जब हलका विधायक जसवर सिंह राजा से बात की तो उन्होंने कहा कि यह मुद्दा विधानसभा में फिर से रखा जायेगा

Loading comments...