THE GOD OF MORAL VALUES - ISHAAN ALI ROAST _ LAKSHAY CHAUDHARY

1 year ago
4

दोस्तों, roast का मतलब होता है भूनना। आपने रोस्टेड चिकेन खूब खाया होगा। यानी किसी चीज को भून देना। मसाला लगाके । तो roasting videos का मतलब यूट्यूब के लिए भी यही है। किसी इंसान ने कोई वीडियो बनाया है और उस वीडियो में जो फनी पार्ट है, उसे निकालकर उसे वीडियो का चीथड़ा उड़ा देना, उसको भून देना ही roasting video है। उदाहरण के लिए- इंस्टाग्राम पर आजकल कई ऐसी लड़कियां हैं जो उल्टे सीधे वीडियो बनाती हैं। कोई अपना स्तन दिखा रही है तो कोई गंदी-गंदी गालियां दे रही हैं। इन लड़कियों के वीडियो पर तंज कसते हुए समाज को एक सही संदेश देना ही यूट्यूब पर roasting video है। इस वीडियो में यूट्यूबर इन लड़कियों का चीथड़ा उड़ा देते हैं। इनके वीडियो को भून देते हैं यानी उसका पूरा तेल निकाल देते हैं। उनका उपहास उड़ा देते हैं तंज वाले अंदाज में। उन पर तंज कसते हुए व्यंग्य कसते हुए।

Loading comments...