जालौर शिवसेना जालोर द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन जारी: कलेक्टर को सोपा ज्ञापन

1 year ago
5

शिवसेना जालोर द्वारा लगातार धरना प्रदर्शन जारी: कलेक्टर को सोपा ज्ञापन-
डी.डी.सिंह राजपुरोहित
.........................................
शिवसेना जालोर लगातार किसानों, गरीबो व आमजन के हित में लगातार लडाई लडती नजर आ रही है तथा पीडितों की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदयजी राजस्थान सरकार के नाम दिया ज्ञापन। वर्तमान में भाद्राजुन तहसील में तहसीलदार पटवारी, व भूमाफियों ने मिलकर कई गरीब किसानों के घर उजाडे। तथा इन्होंने मिलकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम भूमि कर हाथों हाथ म्युटेशन भरवाकर बेचाननामा अपने नाम कर लिया। इस हेतु गरीब किसान लोग कई दिनों से जिला कलेक्टर जालोर के कार्यालय पर अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है तथा राज्य सरकार से ये मांग की है कि भगवानदास के नाम जो म्युटेशन भरा गया है उसे तुरन्त रद्द करवाने के लिए सरकार राजस्थान हाईकोर्ट में डबल बेंच में अपील करे। जिला प्रमुख रुपराज राजपुरोहित ने बताया कि
उपरोक्त प्रकरणों के सम्बन्ध में जालोर शिवसेना पिछले 34 दिन से धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन राजकीय दबाव के कारण न्याय नहीं मिल रहा है इसलिए सभी लोगों द्वारा धरने स्थल पर हवन किया गया जिससे सरकार के सभी कर्मचारियों व अधिकारियों को सुबुद्धि प्रदान हो।
धरने में शिवसेना जिला प्रमुख रूपराज पुरोहित, आहोर महिला तहसील प्रमुख जुमी देवी, गुडा ग्राम प्रमुख कमलेश बामणिया, मांगीलाल, मंगलाराम, वागाराम, हडमानाराम, दलाराम, भीमाराम, भरतनाथ आदि कई सदस्य मौके पर मौजुद थे।

Loading comments...