BEWARE बिना OTP के UPI अकाउंट से लूटने का नया तरीका | Google pay, PhonePe, UPI based fraud

1 year ago
6

UPI PAYMENTS ME SAVDHANI BARTO , NAHI TO LUT JAOGE
यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI अब कहां इस्तेमाल नहीं होता। इसकी मदद से आजकल डिजिटल फॉर्म में पैसे लेना और देना बेहद आसान हो गया है। हालांकि हर अच्छी चीज अपने साथ कुछ न कुछ खामी तो लाती ही है। इसी तरह जैसे UPI ने जीवन आसान कर दिया है वैसे ही स्कैम के जरिए ऑनलाइन ठगी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। स्कैमर्स नई नई तरकीबों से लोगों के साथ ठगी कर रहे हैं।
UPI पेमेंट करते समय इन बातों का रखें ध्यान
ऐसे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। उपयोगकर्ताओं को कुछ बातों का ख़्याल रखना चाहिए, वर्ना वो इन स्कैम्स में आसानी से फंस जायेंगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी महत्वपूर्ण बातें जिनका आपको UPI माध्यम इस्तेमाल करते हुए ध्यान रखना चाहिए।
1. लेन-देन से पहले UPI ID सत्यापित (Verify) करें
किसी भी तरह का भुगतान करने से पहले अपनी UPI ID को दो बार सत्यापित करें। तो जब भी आपको पैसा मिल रहा हो तो हमेशा सही UPI ID ही किसी और से शेयर करें। इसकी मदद से इससे आपको गलत लेन-देन से बचने और किसी और को पैसे भेजने में सहायता होगी।
2.UPI पिन भूल कर भी न करें साझा
ये बात हमेशा ध्यान रखें की कभी भी आप अपना 6 या 4 अंको वाला UPI पिन किसी से साझा न करें। कई बार स्कैमर खुद की बैंक के आदमी बताकर पिन, OTP, पासवर्ड आदि सहित आपके कार्ड/बैंक खाते का विवरण मांगते हैं। इसीलिए ध्यान रहे कि ऐसे संवेदनशील जानकारी को कभी भी किसी के साथ साझा न करें।
3.एक से ज्यादा UPI ऐप के इस्तेमाल से बचें
वैसे तो UPI के लिए कई सारे एप हैं। पर सभी ऐप्स को इस्तेमाल करने का कोई फायदा नहीं है। इसके पहले की आप कई UPI ऐप्स इस्तेमाल करके कोई गलती कर बैठें, इसलिए, एक ही UPI आईडी का उपयोग करना बेहतर है।
4.असत्यापित (unverified) लिंक्स न खोलें
आप अपने फोन पर SMS, Whatsapp या E-Mail पर धोखाधड़ी के लिंक प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे लिंक्स पर क्लिक करने से बचें, जो वेरिफाइड नहीं हैं या उनमें कुछ गलत लग रहा ही उन्हें खोलने के बजाय डिलीट कर दें।
#beautiful
#bhim
#paymentsolutions
#paymentgateway
#vocalforlocal
#upi
#payments
#moneytransfer
#phonepe
#freelancersmaketheatrework
#onlinepayment
#creditcard #ecommercesolutions #paymenttransaction #integratedpayments #integratedpaymentsolutions #integrationservices #dustremoverbrush #paymentprocessing #innerstyle #niftyoptions #cnbc #callput #callputoptions #stockmarketindia #pennystocksinvesting #banknifty #brief #womenbrief #comfertable #ecommerce #viscosespandex #pantycollection #comfertwear #bestqualityproducts #paymentgatewaysolutions #digitalpayments #digitaltrading #paymentgatewayintegration #business #integration
#creditcardprocessing
#highriskbusiness
#qrcode
#startups
#technology
#ecommercewebsite
#innovations

Loading comments...