Love song short video by somnathsaho

2 years ago
3

सुनो बनारस.....

एक बात बताऊँ….
तुम हो या ना हो
दोनों ही चीजें बहुत
मायने रखता हैं मेरे लिये

हाँ सही में….
तुम्हारा साथ बहुत सूकुन
देता हैं
फिर कोई फ़र्क़ नही पड़ता
तुम दूर हो या क़रीब हो…

कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता कि
तुमसे बातें कितनी होती है
पुरानी बातें पुरानी यादें
कहीं ना कहीं तुम्हें मेरे दिल
ओ दिमाग में मौजूद रखता है

कभी दूर से अनदेखी एक
झलक भी काफी हो जाती हैं
कुछ महीनों या कुछ वर्षों की
दूरियों को कम करने के लिये

तुम्हें पता हैं सबसे बूरा ख़्याल
कौन सा होता हैं?
तुम्हें खो देने का ख्याल तक
रूह को कंपकंपा देता हैं
डरा देता है तुम्हारे नामौजूदगी
को सोचना भर भी…✍️

इसलिए जैसे हो जो भी हो
बस तुम हमेशा साथ रहना

✍️SOMNATHSAHO

Loading comments...