Vicky Singh - Tum Kyu Chale Aate Ho (Lofi) (Slowed & Reverb) (Audio)

1 year ago
8

🎤 Lyrics: Vicky Singh - Tum Kyu Chale Aate Ho (Lofi)

तुम क्यों चले आते हो
हर रोज इन ख्वाबों में
चुपके से आ भी जाओ
इक दिन मेरी बाहों में
तेरे ही सपने अंधेरों में, उजालों में
कोई नशा है तेरी आँखों के प्यालों में
तू मेरे ख्वाबों में, जवाबों में, सवालों में
हर दिन चुरा तुम्हें मैं लाता हूँ ख़यालों में
क्या मुझे प्यार है... (हेया)
कैसा खुमार है (हेया)
क्या मुझे प्यार है (हेया)
कैसा खुमार है (हेया)
पत्थर के इन रस्तों पे
फूलों की इक चादर है
जबसे मिले हो हमको
बदला हर इक मंज़र है
देखो जहां में नीले-नीले आसमां तले
रंग नये-नये हैं जैसे घुलते हुए
सोए से ख्वाब मेरे जागे तेरे वास्ते
तेरे ख़यालों से हैं भीगे मेरे रास्ते
क्या मुझे प्यार है...
हेया
कैसा खुमार है
हेया
क्या मुझे प्यार है
हेय
कैसा खुमार है
हेय
Why do you come every day in these dreams
Quietly come in my arms one day
Your dreams are in darkness, in light
There is some intoxication in the cups of your eyes
You are in my dreams, in answers, in questions
Every day I bring you secretly in my thoughts
Do I love you... (Heya)
What kind of intoxication is this? (Heya)
Do I love you? (Heya)
What kind of intoxication is this? (Heya)
On these stone paths
There is a blanket of flowers
Since we met
Every scene has changed
Look under the blue-blue sky
Colors are mixing like they've never before
My dreams that were asleep are now awakened for you
My paths are soaked with your thoughts
Do I love you... (Heya)
What kind of intoxication is this? (Heya)
Do I love you? (Heya)
What kind of intoxication is this? (Heya)

Loading comments...