दीक्षांत समारोह 2023 || Farewell Party 2023 || CBGIC || PART-3

1 year ago
4

दीक्षांत समारोह 2023 || Farewell Party 2023 || CBGIC || PART-3

📃📜 *दीक्षांत समारोह*📜📃

आज दिनांक 02.02.2023 दिन गुरुवार को विद्यालय सी बी जी इण्टर कॉलेज ऑफ साइंस बेनीगंज हरदोई में कक्षा 12 के छात्र छात्राओं को कक्षा 11 के छात्र छात्राओं द्वारा विदाई दी गई। इस मौके पर समस्त शिक्षक एवम् शिक्षिकाओं ने सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री गिरिजेश चन्द्र तिवारी जी ने बताया कि दीक्षांत समारोह हमेशा से ही एक एैसा विशेष अवसर होता है, जिसमें हम शुरू के वर्षो में की गयी कड़ी मेहनत को लक्ष्यों की प्राप्ति व सफलता की प्राप्ति से जुड़ते हुए देखते हैं। यह एक एैसी यात्रा रहती है जो शायद अस्थायी कदमों के साथ शुरू होती है और हमें ऊँचाइयों तक ले जाती है।

#viral #trending #cbgic #beniganj #ytshorts #bhaktistatus #10english #shortvideo #farewellparty #vidai #cbgic #schoollife

Loading comments...