अगर सभी प्रयत्न विफल हो चुके हैं तो करें यह महालक्ष्मी शाबर मंत्र साधना

2 years ago
2

अगर सभी प्रयत्न विफल हो चुके हैं तो करें यह महालक्ष्मी शाबर मंत्र साधना

यह एक महत्वपूर्णसाधना है, जब लक्ष्मी प्राप्ति के सभी प्रयत्न विफल हो जाते है, तो साधक अपना मनोरथ इस साधना के माध्यम से अवश्य पूरा कर सकता है.

इसके लिए हमारे ऋषि मुनियों ने अनेक साधना प्रयोग दिए है. इन साधनाओ में साधना सामग्री की इतनी आवश्यकता तो नहीं होती फिर भी अगर आप साबर सिद्धि यंत्र य़ा श्री दत्तात्रेय यंत्र अथवा श्रीयंत्र अपने पास रख ले तो ज्यादा उचित रहता है. यहाँ मैं लक्ष्मी जी की एक अद्भुत साधना दे रहे हैं. इसे आप कभी भी सिद्ध कर सकते हैं. फिर भी नवरात्री से दीपावली तक का समय बहुत ही उचित है. या जिस दिन रोहणी नक्षत्र हो उस दिन शुरू करे तो सफलता का शांशय नहीं रहता और पूर्णमा को इस मन्त्र से हवन भी कर सकते है. हवन सामग्री में घी मेवे और कमलगट्टे शकर मिला सकते है.

इसका हवन खुले असमान के नीचे करना है. बंद कमरे में नहीं अगर स्थान पर्याप्त ना हो तो किसी भी मंदिर में जाकर कर सकते हैं. वहां के पंडित को बोल दे वोह कुछ दक्षिणा ले कर हवन का प्रबंध कर देगा लेकिन मंत्र गुप्त रखे. इस साधना में लक्ष्मी को सौगंध दी जाती है कि वह हमेशा आप के घर परिवार पर अपनी कृपा बरसाती रहे और हमेशा आपके कार्यो को जो धन की वजह से रुक गये हो उन्हे पूरा करती रहें और प्रत्यक्ष हो कर आपके कार्य को सहयोग दें .

Loading comments...