एक दिन की बीजोक्त सरस्वती स्थापन साधना | समूर्ण मंत्र ज्ञान की प्राप्ति

2 years ago

एक दिन की बीजोक्त सरस्वती स्थापन साधना | समूर्ण मंत्र ज्ञान की प्राप्ति

हम सदैव साधना करते रहते हैं। कोई महाविद्या की तो कोई भैरव की,परन्तु बहुत कम लोग है, जो सरस्वती माँ की साधना की ओर ध्यान देते हैं। जबकि अगर माँ सरस्वती की कृपा हमें मिल जाए तो संसार का कोई ज्ञान नहीं है, जो हमें प्राप्त न हो सके, चाहे वह तन्त्र का ज्ञान हो या कोई और ज्ञान। परन्तु कुछ लोगों के सिवा सभी साधक सरस्वती साधना को बहुत हल्के में लेते हैं और यदि करते भी हैं तो कितना ? सिर्फ एक या दो माला पर ही आकर रुक जाते हैं और समझ लेते हैं कि बस हो गयी माँ प्रसन्न। परन्तु ऐसा नहीं है, हमें सरस्वती साधना को गम्भीरता से लेना होगा, क्यूँकि संसार का हर शब्द, हर मन्त्र, हर ज्ञान सरस्वती के बिना शून्य है।

प्रस्तुत साधना माँ सरस्वती की बीजमन्त्र साधना है, जिसे बीजोक्त सरस्वती स्थापन साधना के नाम से जाना जाता है। इस साधना से माँ सरस्वती की कृपा तो प्राप्त होती ही है। साथ ही माँ के बीजमन्त्र " ऐं" में जो शक्ति विद्यमान है, वह साधक की बुद्धि में स्थापित हो जाती है। अब सोचिए जब बीज मन्त्र की शक्ति आपकी बुद्धि में समाहित हो जाए तो क्या बाकी रह जाता है। साधक ज्ञान मार्ग में निरन्तर प्रगति करता ही है। अधिक लिखने से कोई लाभ नहीं है। आप स्वयं साधना करे और लाभ प्राप्त करे।

Loading comments...