बच्चों के स्कूल टिफ़िन के लिए बनाएं टेस्टी नाश्ता जो बच्चा खुश होकर Lunch Box खा कर ही आए

2 years ago

ज़ायक़ा का तड़का पर कोई भी अपनी रेसिपी दिखा सकते हैं। अब तक 1000 से भी ज़्यादा लोग (ख़ासकर moms) अपनी रेसिपीज़ हमारे प्लैट्फ़ॉर्म पर दिखा चुके हैं। एक माँ हर रेसिपी में एक सीक्रेट चीज़ भी डालती हैं - प्यार! वो हर रेसिपी घर में मसालदानी में मिलने वाले सामान से ही बना लेती है - जो कि जल्दी भी बन जाती हैं और पौष्टिक भी होती हैं। माँ के हाथ के खाने की बात ही कुछ और होती है। ऐसी प्रतिभाशाली माओं की शानदार रेसिपीज़ देखने के लिए देखते रहिए हमारा चैनल और सब्स्क्राइब करना और बैल बटन दबाना मत भूलिएगा।”

Loading comments...