Viral | डिपो पहुंचने से पहले अवैध तेल कटिंग का खेल, चलती Train से डिब्बा भर-भरकर लूटा जा रहा Petrol

2 years ago

Viral | जान हथेली पर डालकर लोग तेल लूटने में लगे है।वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे लोग ट्रैक पर चलती ट्रैन के तेल टैंकर से तेल निकाल रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज़ 18 नहीं करता, फिरभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उससे तो स्पष्ट हो ही रहा है कि रेल पुलिस के नाक के नीचे किस तरह से तेल का खेल चल रहा है।यह वायरल वीडियो बिहटा के नागाजी पुल के पास का माना जा रहा है। वीडियो में बाल्टी और ड्राम के साथ ग्रामीण तेल टैंकर से तेल निकालते नजर आ रहे हैं। पूर्व के दिनों में पूर्व पटना के आसपास इलाके में अवैध तेल कटिंग के कारणों से बड़ी हादसे हो चुके है। उसके बाद भी पुलिस-प्रसाशन की नींद नही खुली सकी है। यह दृश्य बड़ा हादसा होने का भी संकेत दे रहा हैं। लोगों की माने तो बिहटा में लगातार अवैध तेल कटिंग का कारोबार स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से होता है।

Loading comments...