Viral | Get Set Go बोलते ही उड़नपरी बन गई अस्सी साल की दादी

2 years ago
2

Viral | मेरठ(Meerut) में एक बुज़र्ग महिला के दौड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में एक बुज़ुर्ग महिला गेट सेट गो के बाद उड़नपरी बन गई. बुज़ुर्ग महिला ने सौ मीटर की रेस में हिस्सा लिया था. और आपको जानकर हैरत होगी कि अस्सी वर्षीय बुज़ुर्ग महिला ने मात्र 49 सेकेंड में सौ मीटर की दूरी तय कर ली. जैसी ही बुज़ुर्ग महिला ने सौ मीटर की रेस पूरी की लोग तालियां बजाने लगे. बुज़ुर्ग महिला को ऐसे दौड़ते देख बच्चे भी आश्चर्यचकित थे.

Loading comments...