🔴LIVE TV: Chandra Grahan 2022 : सदी का सबसे लंबा चंद्र ग्रहण | Lunar Eclipse | Sutak | Astrology |

2 years ago
10

Chandra Grahan ka Sutak kitne baje lagega : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 8 नवंबर की शाम को चंद्रोदय के साथ ही शुरू हो जाएगा. भारत में यह ग्रहण शाम 5 बजकर 20 मिनट से दिखना शुरू होगा. अलग-अलग शहरों में चंद्र ग्रहण दिखने के समय में थोड़ा अंतर रहेगा. इसके अलावा कुछ जगहों पर पूर्ण चंद्र ग्रहण दिखेगा, वहीं कुछ जगहों पर आंशिक चंद्र ग्रहण ही नजर आएगा. चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले सुबह 8 बजकर 20 मिनट से शुरू होगा.
चंद्र ग्रहण का समय और सूतक काल : साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई देगा लिहाजा धर्म और ज्‍योतिष के अनुसार इसका सूतक काल भी मान्‍य होगा. चंद्र ग्रहण भारतीय समयानुसार, 8 नवंबर की शाम 5 बजकर 20 मिनट से लेकर शाम 6 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. ऐसे में चंद्र ग्रहण का सूतक काल आज सुबह 8 बजकर 20 मिनट से शुरू हो जाएगा और मोक्ष
शाम को 6 बजकर 59 मिनट पर होगा #चंद्रग्रहण #lunareclipse #chandragrahan

The last lunar eclipse of the year will begin with moonrise on the evening of November 8. In India, this eclipse will start visible from 5.20 pm. There will be a slight difference in the timing of the sighting of the lunar eclipse in different cities. Apart from this, a total lunar eclipse will be visible in some places, while in some places only a partial lunar eclipse will be seen. The Sutak period of the lunar eclipse will start 9 hours before at 8.20 am.
Lunar eclipse time and Sutak period: The last lunar eclipse of the year will be visible in India, hence the importance of religion and astrology.

#चंद्रग्रहण #lunareclipse #chandragrahan

Loading comments...