Japan is going to make a vaccine passport - Daily Current News I Drishti IAS

2 years ago
17

प्रिय व्यूअर्स, टीम दृष्टि ने डेली करेंट न्यूज प्रोग्राम की शुरुआत की है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हर दिन सुर्ख़ियों में रहने वाली देश-दुनिया की बड़ी खबरों से आपको जल्द से जल्द जोड़ना है। हम हर रोज़ UPSC और राज्य PCS परीक्षाओं के लिए महत्त्वपूर्ण न्यूज को इस कार्यक्रम के जरिये प्रस्तुत करेंगे। इस सेक्शन में हम तेज़ी से उससे जुड़े महत्त्वपूर्ण आयामों से आपको रू-ब-रू करायेंगे और खबर में किसी डेवलपमेंट की स्थिति में साप्ताहिक करेंट न्यूज प्रोग्राम में उस खबर को विस्तार से कवर करेंगे। विश्लेषणात्मक प्रकृति की खबरों को जरूरत के मुताबिक दृष्टि आईएएस यू-ट्यूब चैनल के अन्य कार्यक्रमों में भी इन्हें कवर किया जाएगा। कई बार प्रारम्भिक परीक्षाओं में सीधे इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं जिन्हें इस कार्यक्रम में कवर किया गया है। इसी तरह मुख्य परीक्षा में भी उत्तर को प्रामाणिक बनाने में यह कार्यक्रम आपकी भरपूर सहायता करेगा।

Loading comments...