Shinzo Abe News: Japan के पूर्व PM Shinzo Abe को पीछे से मारी गई गोली, हमलावर गिरफ्तार

2 years ago

Shinzo Abe News: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मार दी गई है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, शिंजो आबे को नारा शहर में सुबह गोली मारी गई. भाषण देने के दौरान वह अचानक गिर पड़े. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि उनके सीने में गोली मारी गई है. रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गोली लगने के बाद शिंजो आबे को कार्डिएक अरेस्ट आया. वो गिर पड़े. उनके सिर पर भी चोट आई है. काफी खून भी निकल गया है. वो रेस्पॉन्स नहीं कर रहे हैं.

Loading comments...