Premium Only Content
प्रोफेसर डिजिटलानंद की डिजिटल कक्षा - कंप्यूटर के बारे में
Professor Digitalanand An Imaginary Character Teaching About Computer & Other Technical Topics
We believe in "Education For All"
प्रोफेसर डिजिटलानंद एक काल्पनिक पात्र है जो कंप्यूटर व अन्य टेक्निकल विषयों पर पढाएंगें
हम "शिक्षा सबका अधिकार में विश्वास करते हैं "
Please support us by Liking, Sharing & Subscribe Our Channel...
कंप्यूटर शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी के "कंप्यूट" (Compute) शब्द से हुई है जिसका अर्थ होता है "गणना करना" ।
अत: कंप्यूटर एक गणना करने वाला यंत्र है । किन्तु इसे साधारण कैलकुलेटर की भांति समझ लेना गलत होगा ।
पहले कंप्यूटर के आविष्कार से लेकर अब तक कंप्यूटर के क्षेत्र में अत्यधिक विकास हुआ है । वर्तमान में इसका क्षेत्र केवल गणना करने तक सीमित न रहकर अत्यंत व्यापक हो चूका है । आज विश्व के हर क्षेत्र में कंप्यूटर का प्रयोग हो रहा है जैसे अंतरिक्ष, व्यापार, यातायात, शिक्षा, फिल्म निर्माण आदि ।
कंप्यूटर की परिभाषा
कंप्यूटर बिजली से चलने वाला उपकरण (इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस) है । जो उपयोगकर्ता द्वारा इनपुट किये गए डाटा के ऊपर उपयोगकर्ता के निर्देशों का पालन कर सूचनाओं को परिणाम के रूप में प्रदान करता है ।
कंप्यूटर की विशेषताएं
(Speed) गति - कंप्यूटर किसी भी गणना को बहुत ही तेज़ी से कर सकता है । बड़ी से बड़ी संख्याओं को जोड़ना, घटाना, गुणा या भाग करना कंप्यूटर सेकंड के कुछ हिस्से में ही कर देता है । कंप्यूटर के प्रोसेसर के अन्दर एक प्रकार की घड़ी होती है । वह एक सेकंड में जितनी बार घुमती है यानि गणना करने में जितना समय लेती है उसे क्लॉक स्पीड कहते है । इस घड़ी की इकाई हर्ट्ज़ (Hz) होती है । उदहारण के लिए यदि किसी कंप्यूटर की स्पीड 1000Hz है । इसका अर्थ उसकी गति 1000 चक्र प्रति सेकंड है ।
कंप्यूटर की विशेषताएं
(Accuracy) शुद्धता - कंप्यूटर को यदि आप कोई भी कार्य बार बार करने के लिए देंगे तो वह हर बार एक जैसा ही परिणाम देगा । यदि उपयोगकर्ता (यूजर) गलत निर्देश या डाटा इनपुट करता है तो परिणाम भी गलत होगा । इसे गार्बेज इन –गार्बेज आउट भी कहा जाता है ।
कंप्यूटर को दिए जाने वाले कार्य की शुद्धता दिए गये डाटा व निर्देश पर निर्भर करती है ।
कंप्यूटर की विशेषताएं
(Reliability) विश्वसनीयता - कंप्यूटर एक विश्वसनीय मशीन है । इसी कारण विश्व के लगभग सभी क्षेत्रों में इसका प्रयोग हो रहा
है । कंप्यूटर की विश्वसनीयता का प्रमुख कारण कंप्यूटर अपने कार्यों को लगातार बिना किसी विफलता या गलती के करता है । उपयोगकर्ता किसी भी प्रकार का डाटा कंप्यूटर में सुरक्षित रख सकता है ।
कंप्यूटर की विशेषताएं
(Storage) संग्रहण - कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने की बहुत अधिक क्षमता होती है । कंप्यूटर में लाखों शब्दों को कम जगह में संग्रहित (स्टोर) किया जा सकता है । कंप्यूटर में हर प्रकार का डाटा सुरक्षित रखा जा सकता है व वर्षों बाद भी उसे प्राप्त किया जा सकता है । कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने के लिए स्टोरेज डिवाइस का प्रयोग होता है ।
कंप्यूटर की विशेषताएं
(Diligence) कर्मठता - मानव किसी भी कार्य को थोड़ी देर करने के बाद थक जाते है । इसके विपरीत कंप्यूटर किसी भी कार्य को कई घंटों, दिनों व महीनों तक निरंतर करने की क्षमता रखता है ।
निरंतर कार्य करने के बाद भी ना ही कंप्यूटर की क्षमता व शुद्धता (एक्यूरेसी) पर कोई प्रभाव पड़ता है ।
कंप्यूटर की विशेषताएं
(Versatility) बहु-उपयोगिता – कंप्यूटर एक बहु-उपयोगी मशीन है । इसी कारण इसे विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में प्रयोग किया जाता है । कंप्यूटर पर आप गेम्स खेल सकते है । गीत संगीत से सम्बंधित कार्य कर सकते
है । व्यापारिक कार्यों में इसका प्रयोग कर सकते है । एक कंप्यूटर का कई क्षेत्रों में प्रयोग किया जा सकता है जो इसे एक बहु-उपयोगी मशीन बनाता है ।
कंप्यूटर के मुख्य भाग
हार्डवेयर
हार्डवेयर वो भाग होता है जिसे हम देख सकते है छू सकते है
सॉफ्टवेयर
सॉफ्टवेयर वो भाग होता है जिसे न हम देख सकते है और न छू सकते है
सॉफ्टवेयर निर्देशों की एक निश्चित क्रम में श्रृंखला होती है जो हार्डवेयर
को निर्देर्शित करती है क्या करना है कैसे करना है ।
सॉफ्टवेयर दो प्रकार के होते है
सिस्टम सॉफ्टवेयर व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर
सिस्टम सॉफ्टवेयर कंप्यूटर हार्डवेयर को नियंत्रित एवं संचालित करने
व एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को एक आधार उप्लब्ध कराने वाला
सॉफ्टवेयर है ।
सिस्टम सॉफ्टवेयर का प्रमुख उदहारण ऑपरेटिंग सिस्टम है ।
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज, लिनक्स व मैक औ एस ऑपरेटिंग सिस्टम
के उदहारण है ।
सॉफ्टवेयर
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर ऐसे सॉफ्टवेयरों को कहा जाता है जो हमारे
कंप्यूटर पर आधारित मुख्य कामों को करने के लिए लिखे जाते हैं । आवश्यकता अनुसार भिन्न भिन्न कामों के लिए भिन्न भिन्न सॉफ्टवेयर लिखे जाते है ।
माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, फोटोशोप एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर के उदहारण है ।
एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर को चलने के लिए सिस्टम सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है ।
#basicsofcomputer #computer #computerbasiccourse #whatiscomputer #aboutcomputer
#computer
-
LIVE
Dr Disrespect
6 hours ago🔴LIVE - DR DISRESPECT - MARVEL RIVALS - GOLD VANGUARD
4,018 watching -
1:15:00
Awaken With JP
4 hours agoMerry Christmas NOT Happy Holidays! Special - LIES Ep 71
60.8K73 -
1:42:21
The Quartering
6 hours agoTrump To INVADE Mexico, Take Back Panama Canal Too! NYC Human Torch & Matt Gaetz Report Drops!
53.4K36 -
2:23:15
Nerdrotic
5 hours ago $6.92 earnedA Very Merry Christmas | FNT Square Up - Nerdrotic Nooner 453
31.7K4 -
1:14:05
Tucker Carlson
5 hours ago“I’ll Win With or Without You,” Teamsters Union President Reveals Kamala Harris’s Famous Last Words
102K261 -
1:58:31
The Dilley Show
5 hours ago $23.68 earnedTrump Conquering Western Hemisphere? w/Author Brenden Dilley 12/23/2024
95.2K22 -
1:09:59
Geeks + Gamers
6 hours agoSonic 3 DESTROYS Mufasa And Disney, Naughty Dog Actress SLAMS Gamers Over Intergalactic
60.1K9 -
51:59
The Dan Bongino Show
7 hours agoDemocrat Donor Admits The Scary Truth (Ep. 2393) - 12/23/2024
692K2.09K -
2:32:15
Matt Kohrs
18 hours agoRumble CEO Chris Pavlovski Talks $775M Tether Partnership || The MK Show
104K29 -
28:23
Dave Portnoy
18 hours agoDavey Day Trader Presented by Kraken - December 23, 2024
138K37