Prithvi Humara Avas - Class 6||Chapter 6 - Prithvi Ke Sthalroop|पृथ्वी हमारा आवास ||NCERT Geography

2 years ago
17

Prithvi Humara Avas - Class 6||Chapter 6 - Prithvi ke pramukh sthalroop|पृथ्वी हमारा आवास कक्षा 6||NCERT Geography

PDF: https://ncert.nic.in/textbook.php?fhss2=6-8
Audiobook: https://ciet.nic.in/pages.php?id=bhugol_vi&ln=en

NCERT Geography class 6 chapter 6
पृथ्वी हमारा आवास
पृथ्वी हमारा आवास pdf
पृथ्वी के स्थलरूप कक्षा 6 pdf
पृथ्वी के स्थलरूप
Prithvi Humara Avas - Class 6||Chapter 6 - Prithvi ke pramukh sthalroop|पृथ्वी हमारा आवास कक्षा 6||NCERT Geography in hindi
पृथ्वी के स्थलरूप
NCERT Geography book.

पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप Class 6 भूगोल Chapter 6 Question Answer NCERT Solution

पृथ्वी के प्रमुख स्थलरूप कक्षा 6 भूगोल Chapter 6 Question Answer

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर संक्षेप में दीजिए प्रश्न (i) प्रमुख स्थलरूप कौन-कौन से हैं ? उत्तर – पर्वत, पठार तथा मैदान प्रमुख स्थलरूप हैं।

प्रश्न (ii) पर्वत एवं पठार में क्या अंतर है ? उत्तर –

पर्वत पठार

पर्वत का शिखर छोटा तथा आधार चौड़ा होता है यह आसपास के क्षेत्र से बहुत ऊंचा होता है। वहां का धरातल खड़ी ढाल वाला होता है तथा कृषि योग्य भूमि की कमी होती है। पठार उठी हुई एवं सपाट भूमि होती है। यह आसपास के क्षेत्रों से अधिक उठा हुआ होता है तथा इसके ऊपरी भाग मेज के समान सपाट होती है।

प्रश्न (iii) पर्वतों के विभिन्न प्रकार कौन-कौन से हैं ? उत्तर – पर्वत मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं- वलित पर्वत, भ्रंशोत्थ पर्वत तथा ज्वालामुखी पर्वत।

प्रश्न (v) मैदानों का निर्माण किस प्रकार होता है ? उत्तर – नदियां पर्वतों के ढालों पर नीचे की ओर बहती हैं तथा उन्हें अपरदित कर देती हैं। वे अपरदित पदार्थों को अपने साथ आगे की ओर ले जाती हैं। अपने साथ ले जाने वाले पदार्थ; जैसे – पत्थर, बालू तथा सिल्ट को वे घाटियों में निक्षेपित कर देती है। इन्ही निक्षेपों से मैदानों का निर्माण होता है।

प्रश्न (vi) नदियों द्वारा निर्मित मैदान सघन जनसंख्या वाले होते हैं, क्यों ? उत्तर – नदियों द्वारा निर्मित मैदान सघन जनसंख्या वाले होते हैं क्योंकि

समतल भूमि पर मकानों का निर्माण करना सरल होता है। इन मैदानों की भूमि समतल तथा उपजाऊ होती है। यहां कृषि करना सरल होता है। यहां यातायात के साधन विकसित होते हैं।

2, सही उत्तर पर चिह्नित (✓) कीजिए । (i) पर्वत पठारों से भिन्न होते है – (क) ऊंचाई (ख) ढाल (ग) अभिमुखता। उत्तर :- (क) ऊंचाई।

(ii) हिमानी कहां पाई जाती है ? (क) पर्वतों में, (ख) मैदानों में, (ग) पठारों में । उत्तर :- (क) पर्वतों में।

(iii) दक्कन का पठार कहाँ स्थित है ? (क) केन्या (ख) ऑस्ट्रेलिया (ग) भारत I उत्तर :- (ग) भारत I

(iv) यांगत्से नदी कहां बहती है? (क) दक्षिणी अमेरिका (ख) ऑस्ट्रेलिया (ग) चीन। उत्तर :- (ग) चीन।

(v) यूरोप की एक महत्त्वपूर्ण पर्वत श्रृंखला कौन-सी है ? (क) ऐंडीज (ख) आल्पस (ग) रोकना । उत्तर – (ख) आल्पस ।

3. खाली स्थान भरें- (i) समतल भूमि वाले विस्तृत क्षेत्र को…….. कहते हैं । (ii) हिमालय एवं आल्पस ……. पर्वतों के उदाहरण है । (iii) ……….क्षेत्रों में खनिजों की प्रचुरता होती है । (iv) ………… पर्वतों का एक क्रम है। (v) ……… क्षेत्र कृषि के लिए सबसे अधिक उत्पादक क्षेत्र होते हैं । उत्तर – (i) मैदान (ii) वलित (iii) पठारी (iv) पर्वत शृंखला (v) मैदानी।
1. पर्वत, पठारो से भिन्न होते हैं- (A) ऊंचाई (B) ढाल (C) अभिमुखता (D) वजन। AnswerAns. (A) ऊंचाई
2. हिमानी कहां पाई जाती हैं? (A) पर्वतों में (B) मैदानों में (C) पठारो में (D) समुंद्रो में AnswerAns. (A) पर्वतों में
3. दक्कन का पठार कहां अवस्थित है ? (A) केन्या (B) ऑस्ट्रेलिया (C) भारत (D) चीन AnswerAns. (C) भारत
4. यांग्त्ज़ी नदी कहां बहती है? (A) दक्षिण अमेरिका (B) ऑस्ट्रेलिया (C) चीन (D) भारत AnswerAns. (C) चीन
5. यूरोप की एक महत्वपूर्ण पर्वत श्रृंखला कौन सी है? (A) एंडीज (B) आल्पस (C) रॉकी (D) हिमालय AnswerAns. (B) आल्पस
6. बर्फ की स्थायी रूप से जमी हुई नदियों को क्या कहा जाता है? (A) समुंद्र (B) पहाड़ (C) हिमानी (D) जलसंधि AnswerAns. (C) हिमानी
7. निम्नलिखित में से कौन विश्व का सबसे पुराना वलित पर्वत है? (A) अरावली (B) हिमालय (C) आल्पस (D) हिंदू कुश AnswerAns. (A) अरावली
8. किस प्रकार के पर्वतों का निर्माण तब होता है जब बड़े क्षेत्र टूटकर लंबवत रूप से विस्थापित हो जाते हैं। (A) भ्रंशोत्थ पर्वत (B) वलित पर्वत (C) ज्वालामुखी पर्वत (D) इनमें से कोई नहीं AnswerAns. (A) भ्रंशोत्थ पर्वत
9. भ्रंशोत्थ पर्वतों में ऊपर उठे हुए भ्रंशोत्थो को क्या कहा जाता है? (A) उत्खंड भ्रंश (B) जलसंधि (C) द्रोणिका भ्रंश (D) इस्थमस। AnswerAns. (A) उत्खंड भ्रंश
10. निम्नलिखित में से कौन ज्वालामुखी पर्वत हैं? (A) किलिमंजारो (B) फ्यूजियामा (C) ए और बी दोनों (D) इनमें से कोई नहीं AnswerAns. (C) ए और बी दोनों
11. विश्व का सबसे ऊँचा पठार कौन सा है? (A) डेक्कन पठार (B) तिब्बत का पठार (C) पूर्वी अफ्रीकन पठार (D) इनमें से कोई नहीं AnswerAns. (B) तिब्बत का पठार
12. निम्नलिखित में से कौन घनी आबादी वाले हैं? (A) पठार (B) पर्वत (C) मैदान (D) समुंद्र AnswerAns. (C) मैदान
13. निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र खनिज भंडार में समृद्ध है? (A) पठार (B) पर्वत (C) मैदान (D) इनमें से कोई नहीं Ans. (A) पठार
14. निम्न में से कौन वलित पर्वतों का उदाहरण हैं। (A) हिमालय (B) आल्पस (C) दोनों (D) इनमें से कोई नहीं AnswerAns. (C) दोनों
15.भारत की सबसे पुरानी पर्वत माला है। (क) अरावली (ख) हिमालय (ग) नीलगिरी (घ) पश्चिमी घाट AnswerAns. (क) अरावली

Loading comments...