Prithvi Humara Avas - Class 6||Chapter 4 - Manchitra||पृथ्वी हमारा आवास कक्षा 6||NCERT Geography

2 years ago
12

Prithvi Humara Avas - Class 6||Chapter 4 - Manchitra|मानचित्र |पृथ्वी हमारा आवास कक्षा 6||NCERT Geography

PDF: https://ncert.nic.in/textbook.php?fhss2=4-8
Audiobook: https://ciet.nic.in/pages.php?id=bhugol_vi&ln=en

NCERT Geography class 6 chapter 4
पृथ्वी हमारा आवास
पृथ्वी हमारा आवास pdf
मानचित्र कक्षा 6 pdf
मानचित्र
Map

Prithvi Humara Avas - Class 6||Chapter 4 - Manchitra|मानचित्र |पृथ्वी हमारा आवास कक्षा 6||NCERT Geography in hindi
मानचित्र
NCERT Geography book.

मानचित्र Class 6 भूगोल Chapter 4 Important Question Answer NCERT Solution

Class 6 Geography ( भूगोल ) मानचित्र Important Question Answer NCERT Solution in Hindi. NCERT Class 6 Bhugol Class 6 भूगोल NCERT Solution NCERT Solution for Class 6 Geography in Hindi / भूगोल मानचित्र / Manchitra Chapter 4 Important Question Answer.

मानचित्र कक्षा 6 भूगोल Chapter 4 Important Question Answer

प्रश्न 1. मानचित्र के तीन घटक कौन-कौन से है ? उत्तर – मानचित्र के तीन महत्वपूर्ण घटक होते हैं – दूरी, दिशा और प्रतीक।

प्रश्न 2. मानचित्र एवं खाका के बीच अंतर बतायें। उत्तर – मानचित्र पृथ्वी की सतह या इसके एक भाग का पैमाने के माध्यम से चपटी सतह पर खींचा गया चित्र होता है। बिना पैमाने के बनाया गया एक कच्चे आरेख वाले मानचित्र को रेखाचित्र मानचित्र कहते हैं। एक छोटे क्षेत्र का बड़े पैमाने पर खींचा गया रेखाचित्र खाका कहा जाता है।

प्रश्न 3. ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते हैं, क्यों ? उत्तर – ग्लोब पृथ्वी का लघु रूप में एक वास्तविक प्रतिरूप होता है। लेकिन ग्लोब की मदद से हम किसी स्थान और दो स्थानों के बीच की दूरियों का सही पता नहीं लग सकते। मानचित्र पृथ्वी की सतह या इसके एक भाग का पैमाने के माध्यम से चपटी सतह पर खींचा गया चित्र होता है। जिसकी मदद से हमें सही दूरी का पता लग पाता है। इसीलिए ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते हैं।

प्रश्न 4. दिक्सूचक यंत्र की चुंबकीय सुई की दिशा हमेशा ______ दिशा में रहती है। उत्तर – उत्तर दक्षिण

मानचित्र कक्षा 6 भूगोल Chapter 4 MCQ Question Answer

1. वृक्षों के वितरण को दिखाने वाले मानचित्र हैं- (A) भौतिक मानचित्र (B) थिमैटिक मानचित्र (C) राजनीतिक मानचित्र (D) उपयुक्त सभी AnswerAns (B) थिमैटिक मानचित्र.
2. नीले रंग का इस्तेमाल किसे दिखाने में किया जाता है- (A) जलाशयो (B) पर्वतों (C) मदानों (D) उपयुक्त सभी AnswerAns (A) जलाशयो
3. दिक्सूचक का उपयोग किया जाता है- (A) प्रतीक दिखाने के लिए (B) मुख्य दिशा खोजने के लिए (C) दूरी मापने के लिए (D) इनमें से कोई नहीं AnswerAns. (B) मुख्य दिशा खोजने के लिए
4. पैमाना आवश्यक है- (A) मानचित्र के लिए (B) एक स्केच के लिए (C) प्रतीकों के लिए (D) खाने के लिए AnswerAns (A) मानचित्र के लिए
5. पृथ्वी की प्राकृतिक विशेषताओं जैसे पर्वतों, पठारों, मैदानों और नदियों आदि को दर्शाने वाले मानचित्र कहलाते हैं? (A) भौतिक मानचित्र (B) राजनीतिक मानचित्र (C) थिमैटिक मानचित्र (D) उपयुक्त सभी AnswerAns. (A) भौतिक मानचित्र
6. शहरों, कस्बों और गांवों को दर्शाने वाले मानचित्र जिन्हें कहा जाता है? (A) भौतिक मानचित्र (B) राजनीतिक मानचित्र (C) थिमैटिक मानचित्र (D) उपयुक्त सभी AnswerAns. (B) राजनीतिक मानचित्र
7. मानचित्र के घटक हैं (A) दूरी (B) दिशा (C) प्रतीक (D) उपयुक्त सभी AnswerAns. (D) उपयुक्त सभी
8. किस प्रकार का मानचित्र अधिक जानकारी देता है। (A) छोटे पैमाने का मानचित्र (B) बड़े पैमाने का मानचित्र (C) दोनों बराबर हैं (D) इनमें से कोई नहीं। AnswerAns. (B) बड़े पैमाने का मानचित्र
9. किसी स्थान की दिशा ज्ञात करने के लिए जिस यंत्र का प्रयोग किया जाता है उसे कहते हैं? (A) सोनोमीटर (B) दिक्सूचक (C) गलवानोमीटर (D) अल्टीमीटर AnswerAns. (B) दिक्सूचक
10. दिक्सूचक की सुई हमेशा किस दिशा की ओर इशारा करती है? (A) उत्तर और दक्षिण (B) दक्षिण और पूर्व (C) पूर्व और पश्चिम (D) पश्चिम और दक्षिण AnswerAns. (A) उत्तर और दक्षिण
11. यहां कुछ राज्यों के नक्शे में इस्तेमाल किए गए रंगों के बारे में बताया गया है। निम्नलिखित में से कौन से कथन सत्य हैं? (A) जल निकायों को दिखाने के लिए नीला रंग (B) पहाड़ों के लिए भूरा (C) पठार के लिए पीला (D) उपर्युक्त सभी AnswerAns. (D) उपर्युक्त सभी
12. मानचित्रों में आमतौर पर हरे रंग का प्रयोग किसे दर्शाने के लिए किया जाता है? (A) पानी (B) पहाड़ (C) मैदान (D) पठार AnswerAns. (C) मैदान
13. वन वितरण दर्शाने वाले मानचित्र को ________ कहते हैं? (क) भौतिक मानचित्र (ख) थिमेटिक मानचित्र (ग) राजनीतिक मानचित्र (घ) रेखा मानचित्र AnswerAns. (ख) थिमेटिक मानचित्र

Loading comments...