Premium Only Content
#shihabchottur madina sharif ka safar alhmdlillah 2022
#shihabchottur #madina #viral #shahid_selot*हज के लिए पैदल निकला केरल का शिहाब*
*21वी सदी का पहला पैदल हजयात्री* 🕋
✍️ *जावेद शाह खजराना (लेखक)*
*अल्लाह का घर देखने की तमन्ना हर मुसलमान की होती हैं। लेकिन हजारों किलोमीटर पैदल चलकर हज पर जाना हर किसी के बस की बात नहीं।*
अल्लाह इनके ने कमाल और इनकी जो दिली तमन्ना है उसको कबूल फरमाए और इनको मक्का मदीना तक पहुंचा दें जिससे कि है अल्लाह के घर को देख पाए और हज 2023 को यह अदा कर पाए
*शिहाब पर ये शे'र बिल्कुल फिट बैठता है* 👇
*ख़ुद ही को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले*
*ख़ुदा बंदे से ख़ुद पूछे बता तेरी रज़ा क्या है?* 🕋
*शिहाब की रजा (मर्जी) और जिद अल्लाह का घर पैदल जाकर देखने की है।* 🕋
*हिंदुस्तान के आखरी छोर केरल के मलप्पुरम जिले के कोट्टक्कल के पास अठावनाड नामक इलाका है।*
*यही के रहने वाले है शिहाब ।शिहाब जोखिम और तकलीफों से भरे लेकिन इस रूहानी सफर पर ऐसे दौर में निकले हैं जब सारी दुनिया में आपाधापी मची है। आज के दौर में पैदल हज यात्रा करना लगभग ना-मुमकिन सा है।*
Kerala se Makka Jo paidal Yatra kar rahe hain Jo Apne jagah Tak jarur yah pahunchenge aur khuda inko jarur pahunch jaenge aur yah Haj Ko jarur Ada karenge Allah inki Haj Ko Kabul farmae
*फिर भी केरल के शिहाब छोत्तूर अल्लाह के घर को देखने के लिए पैदल-पैदल मक्का पहुंचने के लिए निकल पड़े है। वो अकेले ही पैदल चलकर 8,600 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करेंगे।*
*शिहाब केरल से चलकर राजस्थान के रास्ते परदेस में दाखिल होंगे।*
*भारत, पाकिस्तान, ईरान, इराक, कुवैत और सऊदी अरब जैसे देशों का सफर तय करते हुए शिहाब 8 महीने बाद अगले साल तक मक्का पहुंच जाएंगे।*
*शिहाब एक साल से हज पर जाने की तैयारी में जुटे हुए थे। शिहाब का कहना है मेरा सफर रूहानी है जिसमें मेरा मक़सद पैदल हज करने का है । किसी ने मेरी कोई मदद नहीं की है।*
*“मुझे सलाह देने वाला भी कोई नहीं मिला। हमने केवल लोगों के पैदल मक्का जाने के बारे में सुना था। लेकिन इस जमाने में हिंदुस्तान में शायद ही कोई जिंदा इंसान मिले जो यहां से पैदल हज करने का अनुभव बता सके ।*" *ऐसा शिहाब का कहना है।*
*बेशक*
*हजरत आदम अलैहिस्सलाम ने हिंदुस्तान से कई मर्तबा पैदल चलकर हज का सफर किया है।*
*शिहाब के इरादे देखकर विदेश मंत्रालय भी चकराया*🤔
*विदेश मंत्रालय के अधिकारी हैरान रह गए जब उन्हें मक्का जाने की इजाजत के लिए शिहाब की दरख्वास्त मिली। पहले तो उन्हें यह नहीं पता था कि इस मसले को कैसे संभालना है ? क्योंकि उन्हें इससे पहले पैदल हज का कोई अनुभव नहीं था। आख़िर विदेश मंत्रालय ने शिहाब के पैदल सफर को हरी झंडी दे ही दी।*
*हज के लिए निकले शिहाब का मालाबार में कई जगहों पर हीरो की तरह स्वागत किया गया । जुम्मे को जब वह चलियाम पहुंचे तो सैकड़ों लोग उनका इस्तकबाल करने के लिए जमा हो गए। कई व्लॉगर्स उनकी यात्रा का प्रचार कर रहे हैं। क्योंकि शिहाब 21 वीं सदी में भारत से पैदल हज यात्रा करने वाले पहले इंसान हैं।*
#हज_यात्रा
#hajj
#hajj2023
#हज2023
#shaihab_chattur
#पैदलयात्रा
*दिन में कम से कम 25 किमी चलने वाले का इरादे करने वाले शिहाब हल्का सामान ले जा रहे हैं ताकि सफर में दुश्वारी ना हो। उनका कहना है कि अंजान इलाकों का सफर तो हिंदुस्तान छोड़ने के बाद शुरू होगा। जो बेहद मुश्किल , जोखिम और तकलीफों से भरा होगा।*
*शिहाब रातें मस्जिदों में बिताना पसंद करेंगे।*
*“मैं कोई तम्बू नहीं ले जा रहा हूँ क्योंकि मैं दिन के उजाले में चलना चाहता हूँ। लेकिन मुझे बाद में एक तम्बू खरीदना होगा। ”उन्होंने बताया।*
*अगले साल फरवरी 2023 तक मक्का पहुंचने वाले शिहाब ने बताया कि इंशा अल्लाह , मैं आठ महीने में 8,640 किमी की दूरी तय करता हुआ मक्का पहुंच जाऊंगा।*
*अल्लाह से मेरी भी दुआ है*
*ऐसे नेक इरादे वाले लोगों की हिफाजत फरमाएं*
*रब उन्हें अपने घर का दीदार नसीब फरमाए* 🕋
*इस पोस्ट को पढ़ने और इसे शेयर करने वालों को भी हज नसीब फरमाए*
*आमीन.......* 🕋
हज
Haj 2023
hajj 2023
Hajj Yatra
हज यात्रा
shoihab cahttur
kerala to macca
kerala to macca paidal yatra
Hajj yatra paidal
warisnagar
maccha
macca madina
kerala to macca. by foot
warisnagar science coaching
chanakya study
shihab chottur ka ghar see nikalte waqt ka video | शीहाब चोत्तुर का घर से निकलते वक़्त का वीडियो
-
1:14:05
Tucker Carlson
11 hours ago“I’ll Win With or Without You,” Teamsters Union President Reveals Kamala Harris’s Famous Last Words
184K344 -
1:58:31
The Dilley Show
11 hours ago $1.42 earnedTrump Conquering Western Hemisphere? w/Author Brenden Dilley 12/23/2024
143K39 -
1:09:59
Geeks + Gamers
12 hours agoSonic 3 DESTROYS Mufasa And Disney, Naughty Dog Actress SLAMS Gamers Over Intergalactic
97.2K21 -
51:59
The Dan Bongino Show
13 hours agoDemocrat Donor Admits The Scary Truth (Ep. 2393) - 12/23/2024
871K2.89K -
2:32:15
Matt Kohrs
1 day agoRumble CEO Chris Pavlovski Talks $775M Tether Partnership || The MK Show
131K31 -
28:23
Dave Portnoy
1 day agoDavey Day Trader Presented by Kraken - December 23, 2024
162K43 -
59:29
BonginoReport
15 hours agoTrump, Murder Plots, and the Christmas Miracle: Evita + Jack Posobiec (Ep.110) - 12/23/2024
167K146 -
2:59:14
Wendy Bell Radio
18 hours agoNothing To See Here
133K79 -
2:12:18
TheDozenPodcast
1 day agoIslam vs Christianity: Bob of Speakers' Corner
116K31 -
14:36
The StoneZONE with Roger Stone
2 days agoRoger Stone Delivers Riveting Speech at Turning Point’s AMFEST 2024 | FULL SPEECH
135K35