मार्केट में आ गई चमचमाती हुई Tata Nano इलेक्ट्रिक, कीमत और रेंज देखकर रह जाएगें दंग

2 years ago
4

इन दिनों Tata Nano के साथ रतन टाटा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर से लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि बहुत जल्दी टाटा नैनो फिर लॉन्च होगी। आपको बता दें कि फोटो में दिख रही कार पेट्रोल इंजन वाली नहीं बल्कि Electric Tata Nano है। यह रतन टाटा की मनपसंद सवारी भी है। आइए जानते हैं इस कार के नए मॉडल के बारे में
बता दें कि टाटा नैनो का प्रोडक्शन बंद हो चुका है। वर्ष 2019 में केवल एक कार बिकी थी। हालांकि की कंपनी की टाटा नैनो कार पॉपूलर नहीं हो पाई और फेल हो गई। वही कंपनी कई ईवी पर फोकस कर रही है। इलेक्ट्रिक में भी यह सबसे सस्ती कार हो सकती है।
नैनो ईवी में बैटरी पैक और रेंज-  नैनो ईवी में लीथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।  इलेक्ट्रिक होने के बावजूद भी यह रीयल कार की फील देती है। इस कस्टम बिल्ट नैनो ईवी (Tata Nano Electric) में 72 वोल्ट आर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है। बता दें कि नैनो ईवी (Nano EV) 10 सेकंड से भी कम समय में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। ये 4 सीटों वाली कार है और इसमें

Loading comments...