Kahaniya Jo Jivan Badal De Invitaion

3 years ago
3

Kahaniya Jo Jivan Badal De Invitaion
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम विपुल जैन है!
आशा करता हूं कि आपको कहानियों को पढ़कर शायद आपके अंदर कुछ बदलाव आया होगा या कुछ अच्छा महसूस होता होगा।

में अकेला हु इसलिए ज्यादा अच्छा कंटेंट आपको नही भेज पा रहा हु।
पर कोशिश पूरी रहेगी कि आपको हमेशा कुछ नया भेजू।

में अब कुछ नया करने का सोच रहा हु पर उसके लिए मुजे आप सभी का सहयोग चाहिए।।
गबराये नही में पैसों का सहयोग नही मागूँगा।
आपका समय मांगना चाहता हु।

क्या आप खुद कहानी बोल कर अपना वीडियो बना सकते है।
क्या आप भी अपने आप को इस विशाल संसार मे अपनी खुद की पहचान बनाने का इरादा रखते है।

मेरा एक चैनल है गुरूवानीसुरत उस पर में आपको आपके द्वारा कही गयी वीडियो कहानी अपलोड करूँगा।
जिससे आपको लाखो लोग सुनेंगे ओर उनका अच्छा लगेगा कि कोई अपनी खुद की बात यहा ऑनलाइन रख रहा है।

प्रोफेशनल में खुद भी नही पर हम कोशिश करेंगे एक साथ मिलकर की समाज को कुछ करके दिखाए।।

बहुत से लोगो के दिमाग मे ये भी ख्याल आएंगे की ये बंदा अपनी चैनल को सब्सक्रिप्शन के लिए ऐसा करता होगा।।तो में आपको बता दु की मेरे चैनल पर ऑलरेडी 20000+सब्सक्रिप्शन है।।

में कुछ दिनों बाद अपने ग्रुप में कॉन्टेस्ट भी रखने वाला हु जिसमे सभी आमंत्रित रहेंगे।
उसके बारे में आपको जल्द ही में बताऊँगा की क्या है वो कॉन्टेस्ट जिसमे सभी भाग ले सकते है।।

परिवर्तन ही संसार का नियम है
ये बात सभी जानते है और मानते है पर हम उस पर अमल नही कर रहे है,
जब जो होगा वैसा हम अपना लेंगे ये सोच कर हम जीवन जी रहे है।
क्यो ना हम खुद कोशिश करे आगे के परिवर्तन में हम पहले से तैयार रहे और आज के युग की तरह जिये।।
डिजीटल दुनिया मे हम भी अपना हुनर दिखाए।।

बहुत लोग जो भीड़ में mic पर बोल नही सकते पर उनके पास बहुत कुछ होता है बोलने के लिए पर भीड़ का सामना नही कर पाते, इसलिए उनके लिए खुद की आवाज आप वीडियो बनाकर लाखो की भीड़ में भेजने का एक छोटा सा मेरा प्रयास है। ,
#हिंदी_कहानिया, #hindi_kahani #hindi_story

If You Like This Video
Please Like, Share and subscribe
♥ Please Subscribe! http://bit.ly/2czrPyz
******************************************************************
Dear viewers,
|| Guru Vani, Sermon, Knowledge of the matter, Subscribe to our channel ||
Your suggestion is very important to us, please give your suggestion
If you have a complaint about a video, or you think this video should not be on YouTube, then it will be written in the comment box,
And email us at: - hi4luck@gmail.com
*******************************************************************
If you have a complaint about a video, or you should not be on the You Tube video written in the the comment box,
And email us to: - hi4luck@gmail.com
***************************************************************
Introducing Guru Vani Channel - The first-ever YouTube News channel dedicated to presenting a unique hindi story.

Loading comments...